होर्डिंग एवं वाल पेन्टिंग के माध्यम से योजनाओं का कराया जाय प्रचार-प्रसार: भराला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की 75वीं बोर्ड की बैठक आज परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की अध्यक्षता में बापू भवन स्थित सभागार में आयोजित हुई। बोर्ड की बैठक में उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के वित्तीय वर्ष 2020-21 का पुनरीक्षित बजट धनराशि रू0 2.5750 करोड़ तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट धनराशि रू0 3.20 करोड़ पारित किया गया।
बैठक में चर्चा के उपरान्त परिषद के अध्यक्ष भराला द्वारा परिषद की योजनाओं के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 हजार लाभार्थी चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने में किसी भी प्रकार की अनयिमितता एवं लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि वाराणसी में होने वाली श्रमिक परिवार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे।

भराला ने बताया कि परिषद द्वारा सुभारम्भ की गई तीन नई योजनाओं यथा-महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना, स्वामी विवेकानन्द ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना, चेतन चैहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के अन्र्तगत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्र्तगत धनराशि रू0 60 लाख का प्राविधान किया गया है। इन योजनाओं को दिनांक 01 जनवरी, 2021 से प्रारम्भ किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि समस्त उत्तर प्रदेश में श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु श्रमायुक्त संगठन के क्षेत्रीय कार्यालयों, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर तथा सी0डी0ओ0 कार्यालय परिसर तथा यू.पी.एस.आई.डी.सी. के कार्यालयों में होर्डिग लगाकर तथा वालपेंटिग कराकर श्रमिक हित में योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे प्रदेश के श्रमिक/सेवायोजकों को परिषद की योजनाओं की समुचित जानकारी हो सके तथा प्रदेश के श्रमिक इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बताया कि वर्तमान गठित श्रम कल्याण परिषद का कार्यकाल दिनांक 29 जनवरी, 2021 को पूर्ण होने पर उसके द्वितीय वर्षगाॅठ के उपलक्ष्य में लखनऊ में मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि वाराणसी में आगामी बोर्ड की बैठक 18 जनवरी, 2021 को सम्पन्न की जायेगी उसकी पूर्व संध्या पर श्रमिकों के परिवारों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायगा, जिसमें प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री, स्वामी प्रसाद मौर्य, को आंमत्रित किया जायगा।

बैठक में उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के सदस्य कन्हैया लाल भारती, राधेकृष्ण त्रिपाठी, मुराहु राजभर, मनोहर सिंह शासकीय प्रतिनिधि के रूप में सूर्य प्रकाश सिंह सेंगर, विशेष सचिव (श्रम) उ0प्र0 शासन, फैसल आफताब, अपर श्रम कल्याण आयुक्त/पदेन सदस्य सचिव, शमीम अख्तर, उप श्रमायुक्त अमित कुमार मिश्रा, उप श्रम कल्याण आयुक्त श्री डी0पी0 वर्मा, लेखाधिकारी आर0यू0 यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं श्रमिक/उद्योग प्रतिनिधि/विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सुश्री सुचिता तिवारी, नमन भारद्वाज, उमेश सिंह, रविकान्त मिश्रा एवं अनुज पाण्डेय उपस्थित हुए।

Facebook Comments