पंजाब की चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रवीणा धीमन को यूपी में मिली प्रतिनियुक्ति
Date posted: 19 September 2020

लखनऊ: चण्डीगढ़, पंजाब में डी0एच0एस0 आफिस में तैनात चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीणा धीमन को प्रतिनियुक्ति एवं सेवा स्थानान्तरण के आधार पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उ0प्र0 लखनऊ में ले लिया गया हैै। डाॅ0 प्रवीणा धीमन को यहां लखनऊ स्थित परिवार कल्याण निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनाती दी गयी है।
इस सम्बन्ध में शासन ने 17 सितम्बर, 2020 को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि डाॅ0 धीमन पंजाब राज्य के नियमानुसार कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करेंगी।
Facebook Comments