एचआईवी संक्रमण से बचाव पर जागरूकता के लिए आयोजित हुई क्विज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा एचआईवी संक्रमण तथा रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर वर्चुअल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी पंकज कुमार ने आज अवगत कराया कि इसमें अलग-अलग जिलों से छह विश्व विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बीएचयू वाराणसी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय तथा के के पीजी कॉलेज इटावा के बच्चे शामिल थे।

23 नवंबर 2020 को देर शाम तक चली क्विज के कई राउंड से संपन्न हुए जिसमें अंतिम रूप से प्रथम द्वितीय तथा तृतीय विजेता चयनित किए गए।प्रथम पुरस्कार शालिनी तिवारी बीएससी तृतीय वर्ष महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को,द्वितीय पुरस्कार राजीव कुमार मिश्रा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को तथा तृतीय पुरस्कार अभिनव वासवानी भीमराव विश्वविद्यालय आगरा को प्रदान किया गया।

क्विज के समापन पर अपर परियोजना निदेशक हीरालाल तथा संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Facebook Comments