राधा मोहन सिंह ने गौतमबुद्धनगर में आयोजित किसान सम्मेलन को किया सम्बोधित

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने गौतमबुद्धनगर में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लाए गए नए कृषि सुधार कानून से किसान खुश है वहीं दूसरी ओर मण्डी माफिया अपनी बंद हो रही दुकान से परेशान है। उन्होंने कहा कि जिन बिचैलियों, दलालों ने कांग्रेस की सत्ता में किसानों का हक मारा।

आज उन्हीं की तरफदारी करते हुए विपक्षी दल इस कानून का विरेाध कर रहे हैं। जिसे देश का अन्नदाता अच्छी तरह से जानता है। राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की स्थिति को बेहतर और आय को दोगुना करने की दिशा में महत्पूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि किसान समृद्ध हो, सम्पन्न हो, संगठित हो उसे अपनी खेती के लिए तकनीकी समर्थन मिल सके, आत्मनिर्भर बन सके इस दिशा में भी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने प्रभावी कदम उठायें है।

राधा मोहन सिंह ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए किसानों को अंधकार में रखा हो और उनकी मांगों को अनसुना किया हो उन्हें मोदी सरकार द्वारा किसान हित में उठाए गए निर्णय अच्छे नहीं लग रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले छह  वर्षो  से  किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। गांव, गरीब, किसान और खेती को कैसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकसित और मजबूत बनाया जा सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव में लगातार भाजपा सरकार काम कर रही है।

Facebook Comments