झूठ की आंधी है राहुल गांधी: राजीव रंजन

पटना: राफेल मामले पर राहुल गांधी के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में राफेल मामले पर कांग्रेस की लुटिया डुबोने वाले राहुल अभी भी इस मुद्दे पर झूठ फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. महज फ़्रांस की एक मीडिया रिपोर्ट पर उन्होंने फिर से इस मसले पर घोटाले का अपना बेसुरा राग छेड़ते हुए जनता को भरमाने का घिनौना प्रयास किया है. जबकि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर अपना निर्णय पहले ही सुना दिया है और सीएजी  भी राफेल को लेकर अपनी रिपोर्ट को जनता के बीच रख चुकी है. इससे साफ़ पता चलता है कि राहुल को भारतीय न्याय व्यवस्था से ज्यादा यकीन फ़्रांस की मीडिया पर है.

उन्होंने कहा कि झूठ की आंधी बन चुके राहुल गाँधी को तो इस मसले पर गलतबयानी के लिए सुप्रीम कोर्ट से फटकार भी मिली थी और उन्हें सर्वोच्च न्यायालय से माफी भी मांगनी पड़ी थी. लेकिन अभी भी उनमें सुधार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं.

मामले पर रौशनी डालते हुए रंजन ने कहा कि दरअसल, फ्रांस की एक एनजीओ ‘शेरपा’ ने फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंसियल शाखा से राफेल के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है जिस पर एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी  है, जो की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. यह सर्वविदित है कि यदि किसी देश का कोई एनजीओ किसी आरोप के खिलाफ शिकायत करता है और उसका वित्तीय अभियोजन निकाय तदनुसार जांच का आदेश देता है. इसे भ्रष्टाचार के खुलासे के तौर पर वही देख सकता है जिसका मानसिक संतुलन हिला हुआ हो.

श्री रंजन ने कहा कि शेरपा नाम के इस एनजीओ ने 2018 और 2019 में इस मामले में जांच के लिए आवेदन दिया था, जिसे खारिज कर दिया गया था. गौर करें तो यह वही समय था जिस समय भारत में राहुल इस सौदे के खिलाफ लगातार गलतबयानी कर रहे थे. इसके अतिरिक्त इस एनजीओ के तार कुछ ऐसे संस्थाओं से भी जुड़ते हैं जिन्हें देशविरोधी गतिविधियों के कारण भारत में प्रतिबंधित किया जा चुका है. इससे इस बात की प्रबल संभावना पैदा होती है कि कहीं यह सब कांग्रेस की मिलीभगत से तो नहीं हो रहा है.

Facebook Comments