राजनीति के रणछोड़दास हैं राहुल गाँधी: राजीव रंजन

पटना: राहुल गाँधी को राजनीति का रणछोड़दास बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ झूठ बोलकर पंजाब के किसानों को बरगलाने के बाद कांग्रेस के युवराज का खुद नए साल की छुट्टी मनाने के लिए इटली चला जाना, यह दिखाने के लिए काफी है कि उन्हें कांग्रेस या किसानों की कितनी फ़िक्र है. इतिहास गवाह है कि जब-जब कांग्रेस पार्टी को उनकी जरूरत रही है तब-तब वह अपनी गुप्त छुट्टियों में लुप्त रहे हैं. इस बार भी यही हो रहा है.”
उन्होंने कहा “ देश में कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी होगी जिसके सर्वोच्च नेता ही पार्टी के स्थापना दिवस पर गायब हो जाते हों. दरअसल भारतीय राजनीति के धरातल से कटे हुए राहुल एक ऐसे नेता हैं जिन पर राजनीति जबरदस्ती थोप दी गयी है. उन्हें लगता है कि कांग्रेस कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि उनकी खानदानी जागीर है. यही वजह है कि वह पार्टी से अलग अपने निजी कार्यक्रमों को ज्यादा वक्त देते हैं. इससे पहले भी चाहे वह मुम्बई पर हुआ आतंकी हमला हो, या अभी हाल में हुआ बिहार चुनाव राहुल ने हमेशा ही अपनी पार्टियों और मौजमस्ती को पार्टी के उपर तवज्जो दी है. इस बार झूठ बोल, पंजाब के किसानों को भीषण सर्दी में रोड पर खड़ा कर, उनका नए साल की पार्टी मनाने इटली निकल जाना यह दिखाता है कि उनके दिल में जनता के लिए कोई इज्जत नहीं है.”

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ वास्तव में राहुल भारतीय राजनीति के रणछोड़दास हैं. अभी तक का उनका राजनीतिक सफर देखें तो झूठ बोलने और मौके पर पार्टी को अकेला छोड़ कर भाग जाने के अलावा कुछ और दिखाई नहीं पड़ता. हकीकत में भारतीय राजनीति में सबसे ज्यादा चुनाव हारने का रिकॉर्ड अपने नाम किए राहुल के लिए राजनीति एक पार्ट टाइम जॉब की तरह है जो उन पर जबर्दस्ती थोप दी गयी है. कांग्रेस लाख चाहे लेकिन राहुल कभी भी राजनीति को लेकर सीरियस नहीं हो सकते.”

Facebook Comments