बिहार में राहुल का कोई प्रभाव नहीं, फ्लॉप शो रहा वर्चुअल संवाद: राजीव रंजन
Date posted: 7 August 2020
पटना: राहुल गाँधी के वर्चुअल संवाद को फ्लॉप शो बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ कोरोना संकट और बाढ़ राहत में अभी तक नदारद रहे कांग्रेस को युवराज को आगामी चुनावों को देखते हुए एकाएक बिहार की याद आ गयी है. हालांकि उनके बिहार में सक्रिय रहने या न रहने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. ऐसे भी राहुल भले ही कहने को जो भी कह लें, लेकिन बातों का जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.”
श्री रंजन ने कहा “ राहुल जी द्वारा कही गयी बातों पर गौर करें तो पता चलता है कि खुद राहुल को बिहार कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. इसीलिए उन्होंने अपनी पार्टी को मजबूत करने के बजाए सभी को दुसरे विपक्षी दलों को इकट्ठा करने का टास्क दिया है. उन्हें पता है कि बिना दुसरे दलों की बैसाखी लिए कांग्रेस अपनी जमानत तक नहीं बचा सकती. राहुल यह जान लें कि वह चाहे कितने भी अवसरवादी दलों को अपने साथ जोड़ लें, लेकिन नमो-नीतीश के रथ को रोक पाना उनके लिए संभव नहीं. बिहार फतह करने सपना देखना तो दूर, उन्हें ऐसा सोचना तक नहीं चाहिए.”
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ यह बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि यहां कांग्रेस की राजनीति पूरी तरह राजद के रहमो-करम पर टिकी हुई है. राजद का जितना मन करेगा, उससे एक भी ज्यादा सीट पर कांग्रेस चुनाव नहीं लाद सकती. यह बात इनके नेता भी जानते हैं. इसीलिए चुनाव से पहले इनकी पार्टी में भगदड़ न मचे, इसीलिए राहुल सीटों की बात उठा कर, राजद पर दबाव बनाने का नाटक कर रहे हैं. बहरहाल जनता इनकी हकीकत जानती है, इसलिए इनका कोई भी दांव चलने नहीं वाला.”
Facebook Comments