राहुल का इस्तीफा अस्वीकृत करना सियासी ड्रामाः मंगल पांडेय
Date posted: 25 May 2019

पटना: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अघ्यक्ष राहुल गांधी का इस्तीफा अस्वीकृत करने को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सियासी ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल का इस्तीफा देना और उसे अस्वीकृत करना ‘बाप-बेटा पंच और बैल का दाम तीन रुपया’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। देश की जनता अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो लिमिटेड फर्म की तरह चलती है और उस कंपनी के मालिक मां और बेटे ही हंै।
पांडेय ने कहा कि जिस गांधी परिवार में अपने आप को इस्तीफा दे और खुद ही अपना इस्तीफा नकार दे तो आष्चर्य कैसा। उन्हांेने कहा कि शून्य के जनक आर्यभट्ट को सबसे सच्ची श्रद्धांजलि इस बार के चुनाव में कांग्रेस और उसके अध्यक्ष ने ही दी है। कई केंद्र शासित प्रदेश समेत पंद्रह राज्यों में सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का खाता नहीं खुलना यह साबित करता है कि कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति भारत की जनता का भरोसा उठ चुका है। इसलिए कांग्रेस को अब कोई मौका नहीं मिलने वाली है।
पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में देश भर में बना यह महामिलावटी महागठबंधन स्वार्थी लोगों का था, जिनका मकसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बाहर रखने का था ताकि भ्रष्टाचार की खुली छूट मिल सके। इसलिए एनडीए से घबराकर बेमेल और अवसरवादी गठबंधन बना था और अंत-अंत तक महागठबंधन में तकरार बना रहा। हार के बाद अब यह कुनबा न सिर्फ पूरी तरह से बिखर चुका है बल्कि इसके नेता अपने उज्ज्वल भविष्य की संभावना दूसरे दलों में टटोल रहे हैं।
Facebook Comments