राजस्थान कल्याण परिषद ने धूमधाम से मनाया होली मिलन
Date posted: 19 March 2022
नोएडा: राजस्थान कल्याण परिषद द्वारा होली मिलन समारोह सैक्टर 6 स्थित इन्दिरा गांधी कला केंद्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राजस्थान कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं मीडिया इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि होली मिलन समारोह में राजस्थान से शेखावाटी कल्चर मंडावा की संस्था द्वारा आज के रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी जिनमें नखरलो देवरियो, खड़ी कूवै पर एकली, मिशरी को खेत लगादे रशिया, खाटू मेलो देखण चालो, थारै काजलियो लगा दूं सहित होली की धमाल से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
संस्था के संरक्षक सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था के सभी पुरुष एवं महिला सदस्यों ने होली के गीतों एवं नृत्य में खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया। ऐसा लगा जैसे राजस्थान सिमट कर नोइडा में आ गया हो। राजस्थान में कहावत है कि होली की मस्ती बूढ़े को भी जवान बना देती है। आज भी ऐसा ही लगा। लेकिन आज इस आधुनिक युग में यह परम्पराएं धीरे धीरे कम हो रही हैं। राजस्थानी लोग देश के जिस भी हिस्से में रहते हैं अपनी इन्ही परम्पराओं को भूलते नहीं है आने वाली पीढ़ियों को भी इन परम्पराओं की विरासत को सहेजने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है।
होली मिलन के अवसर पर नोएडा के नवनिर्वाचित विधायक पंकज सिंह को संस्था द्वारा राजस्थानी परम्परा तिलक, श्रीफल, साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसी अवसर पर संस्था द्वारा होली मिलन समारोह के प्रायोजक एवं संस्था के संरक्षक प्रिया गोल्ड परिवार के मनोज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल एवं शेखर अग्रवाल को भी तिलक, श्रीफल, साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। आज के होली मिलन कार्यक्रम में नोएडा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी शिरकत की। इन संस्थाओं में श्रीजी गौसदन, भारत विकास परिषद, मारवाड़ी युवा मंच, नोएडा लोकमंच, माहेश्वरी समाज, अग्रवाल मित्रमंडल, एनईए, सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 19, फोनरवा सहित कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
आज के होली मिलन में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन का तिलक लगा कर होली की शुभकामनाएं दी एवं फूलों की होली खेली। आज के होली मिलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक एवं मंच संचालन महेन्द्र शाह द्वारा किया गया। अध्यक्ष के सी गुप्ता एवं महासचिव जुगलकिशोर भारती ने नोयडा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के आये हुये सदस्यों एवं मीडिया बंधुओं का धन्यवाद किया एवं होली की शुभकामनाएं दी। उपस्थित गणमान्य लोगों में संस्था के एल वैद, जीपी केडिया, आर पी सोनी, अंजनी सराफ, विजय सोनी, विष्णु गोयल, ओ पी बंसल, डॉ नरेश शर्मा, अनिल अग्रवाल, प्रकाश इनांनी, प्रदीप बजाज, सुरेश पुरोहित, एम एम रामावत, जीवन जैन, विक्रम अग्रवाल, अरविंद वैद, एन के मालपानी, निशु गुप्ता, दिनेश माहेश्वरी,वी एन पारीक, अरविंद सोनी, जीसी माहेश्वरी,राजीव गुप्ता, कपिल लखोटिया, दिनेश चांडक, अनिल जैन, रामरतन शर्मा, राजेश खंडेलवाल, देवकरण, महिला सदस्यों में रेणु वैद, अनुराधा वैद, निशि अग्रवाल, अनिता शर्मा, ललित मेहता, सरिता गुप्ता, सीमा अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, पायल गुप्ता, पारुल माहेश्वरी, रंजना सोनी सहित काफी संख्या में सदस्यों ने शिरकत की।
Facebook Comments