राजस्थान कल्याण परिषद ने जरुरतमंदों एवं गरीबों किया कम्बल वितरित

नोएडा: नोएडा की अग्रणी सामाजिक संस्थाओं में से एक राजस्थान कल्याण परिषद द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जरूरत मंद एवं गरीब लोगों को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  1400 कम्बल वितरित किये गए। पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि पहला कम्बल वितरण का कार्यक्रम सैक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में किया गया जिसमें 300 से ज्यादा जरूरत मंद लोगों कम्बल वितरित किये गये। सनातन धर्म मंदिर में संस्था सरंक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा की भी गरीमा मय उपस्थित रही।

उसके बाद दोपहर 1 बजे सैक्टर 17 स्थित झुग्गियों में 500 से ज्यादा कम्बल वितरित किये गये। संस्था के अध्यक्ष केसी गुप्ता व महासचिव जुगल किशोर भारती तथा संस्था के सदस्यों द्वारा आज रात को भी करीब 600 कम्बलों का वितरण किया जाएगा। जिसमें सड़क के किनारे व फ्लाई ऑवर के नीचे सोने वाले गरीब व जरूरत मन्द लोगों को कम्बलों का वितरण किया जायेगा। आज के कम्बल वितरण कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। आज के कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य सदस्यों में सरंक्षक डॉ महेश शर्मा, अध्यक्ष के सी गुप्ता, के एल बैद, जीपी केडिया, अंजनी सरार्फ, जीसी माहेश्वरी, आर पी माहेश्वरी, अरविंद बैद, अरविंद सोनी, राजेश खंडेलवाल, जीवन डी जैन, विष्णु गोयल, जुगल किशोर भारती, रामरतन शर्मा, अनिल जैन, पवन शर्मा, मंजू केडिया, सरिता गुप्ता, रंजना सोनी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

Facebook Comments