समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने राकेश यादव

नोएडा:  सेक्टर 12 स्थित समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव एवं महासचिव व प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने सपा नेताओं के साथ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव राकेश यादव को मनोनयन पत्र सौंपकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर सेक्टर 11 स्थित झुंडपुरा गांव निवासी कपिल अवाना को सपा की प्रारंभिक सदस्यता की रसीद काटकर सपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

सपा प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि सेक्टर 12 निवासी राकेश  यादव सपा के पुराने समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह पहले सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नोएडा महानगर के अध्यक्ष सहित तमाम महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। आशा करते हैं कि वह पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नोएडा ग्रामीण महेंद्र यादव ने कहा कि राकेश यादव के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोनीत होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता देवेंद्र अवाना, नरेंद्र शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, शहर महासचिव शम्भू पोखरियाल, शहर उपाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत, दीपक चावला, महेंद्र सिंह, मुकुल तोमर, कुलदीप शर्मा, घनश्याम मिश्रा, अनिल सिंह, विनेश कुमार बघेल, श्रीचंद यादव सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Facebook Comments