रवि नोडी प्ले स्कूल और वाइट फील्ड डे केयर, सेक्टर-50, नोएडा ने मनाया सिम्फनी वार्षिकोत्सव
Date posted: 18 February 2019
नोएडा : रवि नोडी प्ले स्कूल और वाइट फील्ड डे केयर, सेक्टर-50, नोएडा का सिम्फनी वार्षिकोत्सव महामाया बालिका इंटर कॉलेज, सेक्टर-44, नोएडा के ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि बलविंदर कुमार, (पूर्व चेयरमैन नोएडा प्राधिकरण और सदस्य रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) और विशिष्ठ अतिथि तनवीर जफ़र अली, पूर्व आईएएस, शैलेन्द्र मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा, इंदिरा कोहली, प्रिंसिपल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एक्सप्रेसवे, रशिमा कसाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-30, नोएडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
बच्चों ने मुख्य रूप से गणेश वंदना, गम्मी बियर वेलकम सांग, सूर्य नमस्कार, लव यू जिंदगी गाना, नाटक-दा बॉय हु क्रियाड़ वुल्फ, सूरज ढलता जाये गाने पर डांस, लविंग ग्रैंडपेरेंट्स, कठपुतली डांस, बांसुरी वादन, छूना है आसमान गाने पर डांस, यह तो सच है कि भगवान, गुजरती डांस, बच्चो उठाओ बस्ता और ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू जैसी मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के ऊपर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बच्चों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का पूर्ण लुफ्त उठाया और बच्चों की हौसलाअफजाई की।
इस मौके पर बलविंदर कुमार, (पूर्व चेयरमैन नोएडा प्राधिकरण और सदस्य रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी), तनवीर जफ़र अली, पूर्व आईएएस, शैलेन्द्र मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा, इंदिरा कोहली, प्रिंसिपल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एक्सप्रेसवे, रशिमा कसाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-30, नोएडा, स्कूल के चेयरमैन और पूर्व नोएडा बसपा प्रत्याशी रवि कांत मिश्रा, पी. एन. बाथम, पूर्व एसीईओ, नोएडा प्राधिकरण, सतीश चंद्र मिश्रा, कमला मिश्रा, रवि नोडी प्ले स्कूल की सीईओ निर्मल गुलाटी, रवि नोडी प्ले स्कूल की प्रिंसिपल पूजा अग्रवाल, अनिल मिश्रा, मनोज मिश्रा, वाइट फील्ड डे केयर इंचार्ज इंदु जोशी सहित स्कूल की टीचर्स और अभिभावक उपस्थित थे।
Facebook Comments