रविन्द्र पल्ली काली बाड़ी मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया में 1,01,101 रु. का चेक
Date posted: 20 August 2020

लखनऊ: रविन्द्र पल्ली काली बाड़ी टेम्पल ट्रस्ट प्रबन्ध समिति ने कोविड-19 महामारी के उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में आज प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन को रु0 1,01,101/- (एक लाख एक हजार एक सौ एक रुपये) का चेक सौंपा।
इस अवसर पर टण्डन ने कहा कि यह वैश्विक आपदा है उ0प्र0 सरकार इस महामारी से बचाव के लिए हर संभव उपाय कर रही है। इस कार्य में काली बाड़ी टेम्पल ट्रस्ट का आर्थिक योगदान एक सराहनीय कदम है। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर आशीष चक्रवर्ती, रंजन बनर्जी, पूर्व पार्षद अवधेश मिश्रा, सौरभ मिश्रा तथा उत्तम चटर्जी उपस्थित थे।
Facebook Comments