डॉ संजीव चौरिसया को फिर से चुने ताकि दीघा का विकास होता रहे: स्मृति ईरानी
Date posted: 27 October 2020
दीघा: दीघा विधानसभा की जनता को एक तरफ जहां विकास करने वाला आदमी मिला है, वहीं दूसरी तरफ देश को तोड़ने वाले लोग हैं। अब आपको चुनना है कि आप किसे पसंद करते हैं। देश को खंड-खंड करने वाले को या फिर विकास के रथ को आगे बढ़ाने वाले को। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री और भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने कहीं। वे मंगलवार को दीघा विधानसभा के ए-जी- कॉलोनी में डॉ संजीव चौरसिया के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने पोस्टर से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को ही हटा दिया है। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जिसने जीवन भर नौकरी नहीं की वह 10 लाख नौकरी दिलाएगा। स्मृति ने कहा कि बिहार के 40 करोड़ परिवार को जीवन में पहली बार शौचालय मिला। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया।
वहीं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि दीघा विधानसभा में डॉ संजीव चौरसिया के नेतृत्व में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। इसलिए मैं यहां की जनता से आग्रह करता हूं कि आप विपक्षियों के शोर-गुल पर ध्यान नहीं दें। जिसने विकास किया है फिर से उसे ही चुनें। एनडीए प्रत्याशी डॉ संजीव चौरिसया को फिर से चुनकर विधानसभा भेजें ताकि दीघा विधानसभा का विकास निरंतर होता रहे।
Facebook Comments