कांग्रेस में सुधार मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है: राजीव रंजन
Date posted: 13 January 2021

पटना: कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ राजद के चरणों में पूरी तरह नतमस्तक हो बिहार कांग्रेस विश्व की एकलौती पार्टी बन चुकी है, जिसके नेता अपनी पार्टी के बजाए किसी और पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं. इतने वर्षों तक राजद की गुलामी करने के बाद बिहार कांग्रेस को यकीन हो चला है कि उनका ‘पंजा’ ‘लालटेन’ और लाठी थामने के लिए ही बना है. यही वजह है बिहार में सिमटने और घिसटने के बाद कांग्रेस अब मिटने के कगार पर आ पहुंची है. स्थिति को उनके नए नवेले प्रभारी भी बखूबी जानते हैं. यही वजह है कि उन्होंने कल कांग्रेस दफ्तर में हुए दंगे को ‘कॉमन’ बात बताया.”
उन्होंने कहा “ कांग्रेस प्रभारी के बयान से यह साफ़ प्रतीत होता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उपद्रव से उनके मन में डर समा गया है. वह समझ गये हैं कि अगर उन्होंने बिहार कांग्रेस को सुधारने की थोड़ी सी भी कोशिश की तो शायद कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें ही ‘सुधार’ देंगे. यही वजह है कि कल हुए दंगे और बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी पर उन्होंने एक्शन लेने के बजाए कोरी बयानबाजी से काम चला लिया.”
श्री रंजन ने कहा “ अपने नेताओं के निजी स्वार्थ और राजद की संगत के कारण बिहार कांग्रेस की स्थिति अब ऐसी हो गयी है कि इनमें सुधार की कोई गुंजाईश बची ही नहीं है. रही सही कसर राहुल गांधी के नेतृत्व ने पूरी कर दी है. दरअसल कांग्रेस को जरूरत एक ठोस नेतृत्व की है, जो वंशवाद के कारण संभव ही नहीं है. जिस पार्टी में नेता बनने की एकमात्र योग्यता किसी खानदान का वारिस या परिक्रमा करने में एक्सपर्ट होना हो, उस पार्टी को संभालना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.”
Facebook Comments