लखनऊ से प्रथम आगमन पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र जाटव जी का हुआ जोरदार स्वागत।

लखनऊ से प्रथम आगमन पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र जाटव जी का हुआ जोरदार स्वागत।

भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र जाटव जी को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग में सदस्य नामित किए जाने के उपरांत प्रथम आगमन पर अनुसूचित समाज में हर्षोल्लास की लहर दौड़ गई।

लखनऊ से हापुड़ आगमन पर हापुड जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर जी के नेतृत्व में हापुड विधायक विजयपाल आडती, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, विजय शर्मा तथा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय पदाधिकारी अजय निगम, प्रवीण प्रधान, गौरव रुड़कीवाल सहित सुमित परचा, कृष्ण जाटव की टीम के साथ मेरठ दिल्ली रोड पर बाबा साहब की प्रतिमा पर उनके चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए। गुरुद्वारे में माता देखने के बाद लगभग 200 गाड़ियों के साथ काफिला मेरठ के लिए रवाना हुआ रास्ते में जाटव जी का जोरदार स्वागत हुआ।

महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए जाटव जी भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय हर्मन सिटी पहुंचे जहां क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिसोदिया जी ने जन समूह को संबोधन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की अनुसूचित समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया और आश्वासन दिया कि भाजपा अनुसूचित वर्ग के हितों की सदैव रक्षा करेगी जाटव जी ने बाबा साहब अंबेडकर जी से जुड़े पांचों स्थान (पंचतीर्थ) के बारे में बताया कि कैसे मोदी सरकार ने बाबा साहब को सम्मान देने का कार्य किया वास्तव में अंबेडकर जी को भारत रत्न से सम्मानित करके भाजपा ने यह साबित किया है कि वह अंबेडकर जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर सभी को चलाना चाहती है जाटव जी ने कहा कि विपक्ष के झूठे दुष्प्रचार से बचे।

उसके बाद हरेंद्र जी समर्थकों के साथ अपने अपने निज स्थान पल्हेड़ा मोदीपुरम पहुंचे जहां पहले से उपस्थित हजारों ग्रामवासी व मंडल की टीम ने उनका स्वागत किया वहीं जाटव जी ने सभी जिलों से आए कार्यकर्ता और सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट धर्म सिंह जाटव, विनोद जाहिदपुर, विनय विरालिया, एडवोकेट ब्रह्म सिंह, विक्की वाल्मीकि संजय गुप्ता, नीटू देशवाल, अभिषेक मौर्य अरविंद सैनी तथा एल.आई. सी, पीएनबी ओर शिक्षक के एससी/एसटी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments