सखा एक पहल के कार्यालय पर हुयी महिलाओं की समीक्षा
Date posted: 20 December 2021
नोएडा: निठारी गांव स्थित सखा एक पहल के कार्यालय पर गंगा एक्रोवूल्स के मालिक अमित थापर ने अचानक पहुंचकर वहां कार्य कर रही महिलाओं की समीक्षा की और उनका मनोबल बढ़ाया। सखा संस्था की अध्यक्षा विभा चुघ कोरोना महामारी में बेरोजगार हुई घरेलू साहिकाओं को बुनाई और क्रोशिया सीखा कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने कार्य कर रहीं हैं।
अमित थापर उन महिलाओं को इस तरह आत्मनिर्भर बनते देख काफी प्रसन्न हुए और कहा की वह सखा को बढ़ाने में और देश विदेश में संस्था की एक अलग पहचान बनाने में हर संभव सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया की उनकी कंपनी गंगा एक्रोवूल्स में बनाया हुआ ऊन दुनिया के लगभग 70 देशों में भेजा जाता है। हर देश में इस सोच को एक मॉडल के रूप में पेश करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभा चुघ ने कहा की महिलाएं अपने हुनर से हर छेत्र में आगे बढ़ रहीं है और समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल कर रहीं है। इस अवसर पर सीमा, द्रोपदी, सिमरन, रेखा, संजीदा, फातिमा, सरला, रीना, उमा, रानी आदि मौजूद थे।
Facebook Comments