नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई पोस्टर व संदेशात्मक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊः  मद्य निषेध विभाग, लखनऊ क्षेत्र द्वारा दिनांक 26 जून 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर मद्यपान व अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई एक पोस्टर तथा एक नशा विरोधी शिक्षात्मक एवं संदेशात्मक स्लोगन (05 मौलिक स्लोगन) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को अपने घर से ही प्रतिभाग करना है।  जिसमें 15 से 22 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी  राजनारायण उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान  अधिकारी, लखनऊ मोबाइल व व्हाट्सप नम्बर-8176084275 पर सम्पर्क कर सकते हैं तथा बनाये गये पोस्टर व स्लोगन अपने नाम, पता, आयु व मोबाइल नम्बर सहित  दिनांक 27 जून 2020 तक व्हाट्सप नम्बर-8176084275 व ईमेल-रंसंर1972/हउंपसण्बवउपर प्रेषित करें। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों का चयन विभाग द्वारा करके यथोचित पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जिसकी सूचना विजयी प्रतिभागियों के मोबाइल नम्बर पर प्रेषित की जायेगी।

Facebook Comments