राजद-कांग्रेस के मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं: राजीव रंजन

पटना: राजद-कांग्रेस को महिलाविरोधी पार्टी बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ राहुल गांधी के करीबी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी की एक महिला नेता के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है वह कांग्रेस के संस्कारों के साथ-साथ महिलाओं के प्रति उनकी घृणित सोच को भी उजागर करती है. दरअसल कांग्रेस में महिलाओं की कोई इज्जत है ही नहीं. चाहे बीते 10 अक्टूबर को देवरिया के कांग्रेस दफ्तर में पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा तारा यादव नाम की महिला कार्यकर्ता की पिटाई करना हो, या सिद्धारमैया द्वारा किसी महिला की चुन्नी खींच कर गाली-गलौच करना, इनका शीर्ष नेतृत्व न केवल इस तरह के मुद्दों पर मौन रहता है बल्कि टिकट या पद देकर उन्हें प्रोत्साहित भी करता है.”

श्री रंजन ने कहा “ इस बार भी कांग्रेस ने बिहार में एक दलित और नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने के आरोपित व्यक्ति को टिकट दिया है, जिनकी एकमात्र योग्यता बड़े नेताओं का कृपापात्र होना है. कांग्रेस की ही तरह  राजद में भी रेप और दुर्व्यवहार के आरोपित नेताओं की लंबी लिस्ट बन चुकी है. हालाँकि इस बार उन्होंने रेप आरोपित नेताओं की जगह उनकी पत्नियों को टिकट देकर जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश जरुर की है, लेकिन जनता सब जानती है.”

उन्होंने कहा “ राजद-कांग्रेस दोनों ही वंशवादी पार्टियां हैं जहां परिवार की मर्जी के बिना नेता सांस तक नहीं ले सकते. वहां अगर कोई नेता महिलाओं का सम्मान तार-तार कर के बच निकले तो शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठने स्वाभाविक हैं. महिला हितैषी बनने का ढोंग करने वाले इन दोनों दलों को बताना चाहिए कि आखिर क्यों इनके यहां महिलाओं का अपमान करने वाले नेताओं पर कोई कारवाई नहीं की जाती है?”  

Facebook Comments