कृषि बिल पर राजद का विरोध प्रदर्शन किसानों के साथ खिलवाड़ः मंगल पांडेय
Date posted: 24 September 2020
पटना: कृषि सुधार बिल के विरोध में 25 सितंबर को राजद के राज्यव्यापी प्रदर्शन को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किसानों के जीवन के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव युवकों और किसानों को दिग्भ्रमित कर सरकार पर झूठे आरोप मढ़ने पर आमादा हैं। राजद समेत पूरा विपक्ष रोना रो रहा है ंकि नये विधेयक से किसान पुंजीपतियों के गुलाम हो जाएंगे, लेकिन विपक्ष को मालूम होना चाहिए कि नये बिल से किसानों को गुलामी से मुक्ति मिलेगी और ज्यादा मुनाफा कमा आर्थिक रूप से संपन्न होंगे। साथ ही कृषि से संबंधित विवादित मामले जिला स्तर भी निपटाये जाने से किसानों को काफी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र ने एक राष्ट्र, एक मार्केट बना किसानों के लिए संभावनाओं का द्वारा खोला है। किसान अब कहीं भी और निर्धारित दर अपनी फसल बेच सकेंगे। साथ ही अब दाल, आलू, प्याज, अनाज और खाद्य तेल आदि को आवश्यक वस्तु नियम से बाहर कर इसकी स्टॉक सीमा समाप्त कर दी गई है। इससे किसानों को भंडारण की आजादी मिलेगी। उन्होंने कहा कि नया विधेयक एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रणाली द्वारा किसानों को प्रदान किए गए सुरक्षा कवच को मजबूत करेगा न कि बड़ी कंपनियों द्वारा किसानों को शोषण करने की छूट मिलेगी। किसान साधन संपन्न होंगे और सुविधाएं उनके द्वार पर होंगी।
स्वास्थ्य मंत्री कहा कि विपक्ष का यह आरोप पूरी तरह से झूठा और हास्यास्पद है कि सरकार कृषि क्षेत्र का निजीकरण करने जा रही है। जबकि सच्चाई यह है कि किसानों को बिचैलियों की गुलामी से पूरी तरह आजाद कर उपज का पूरा लाभ दिलाने के लिए केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार कटिबद्ध है। कृषि सुधार बिल से किसानों का हाथ नहीं कट रहा है, बल्कि बिचैलियों के लिए सामत आ गई है। किसानों की हकमारी कर रहे वैसे बिचैलियों की कमाई अब बंद होने वाली है। इसलिए नेता प्रतिपक्ष परेशान हैं। किसानों के हित में पास कृषि बिल कृषि क्षेत्र मंे एक क्रांतिकारी कदम ही नहीं, बल्कि इससे कृषि जगत में अपार संभावनाएं भी बनेंगी।
Facebook Comments