संघर्ष, तप और त्याग की प्रतिमूर्ति हैं आर.के.सिन्हा: सतीश राजू

पटना:  भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश ने भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा का जन्मदिन मुर्गी बगीचा में बच्चों के बीच केक काटकर तथा लड्डू बांट कर मनाया। इस दौरान क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि आर.के.सिन्हा का सम्पूर्ण जीवन हमें सिख देने वाला हैमैंने व्यक्तिगत तौर पर उनसे राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन मे बहुत कुछ सीखा है।

मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि ईश्वर उन्हें स्वस्थ्य एवं दीर्घायु रखें और हमें उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे। इस अवसर पर प्रदेश सह-संयोजक राजेश कुमारक्षेत्रीय प्रभारी दीपक कुमार सिंहप्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रितेश कुमार,राजीव रंजनकार्यालय मंत्री अखिलेश सिंह लुलनके. केकौशिकपटना महानगर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक दीनदयाल पटेलसुखलाल मार्डी,अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

Facebook Comments