RPL संयोजक बेनीवाल और राजस्थान के किसानों को हरियाणा सीमा पर रोका गया
Date posted: 13 December 2020

जयपुर: हरियाणा पुलिस ने शनिवार को नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल को उस समय अपनी सीमाओं पर रोक दिया, जब वह राजस्थान के किसानों के एक काफिले के साथ दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे। बेनीवाल और उनके साथ मौजूद किसान दिल्ली से लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीमाओं पर केंद्र की ओर से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली जा रहे थे।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक बेनीवाल शनिवार दोपहर जयपुर से निकले और इसके बाद उन्होंने अपनी योजना के अनुसार, हरियाणा की सीमा पर पहुंचने से पहले राजस्थान के कोटपूतली में एक विशाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह संसद सत्र में भाग लेने से वंचित रह गए, क्योंकि जब यह विधेयक पेश किए गए थे तो उन्हें गलत तरीके से कोविड-19 पॉजिटिव घोषित किया गया था।
Facebook Comments