प्रदेश भाजपा का नई आबकारी नीति के खिलाफ पूरे दिल्ली में चक्का जाम
Date posted: 3 January 2022
नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि कल केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पूरी दिल्ली में अलग-अलग प्रमुख 15 स्थानों पर चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति एवं हर महिला नई शराब नीति से परेशान है क्योंकि उसके घर के बगल में शराब के ठेके खुल रहे हैं। पंजाब में शराब बंदी पर रोक लगाने की वकालत कर रहे केजरीवाल दिल्ली को शराब नगरी बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है।
कल होने वाले चक्का जाम में प्रदेश नेतृत्व के अंतर्गत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता अक्षरधाम क्रॉस आल रोड में, सांसद श्री गौतम गम्भीर विकास मार्ग स्थित कार बाज़ार में एवं सांसद रमेश बिधूड़ी दयाराम चौक में होने वाले चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के अन्य पदाधिकारी सहित भाजपा विधायक भी विभिन्न स्थानों पर होने वाले चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे।
मल्होत्रा ने बताया कि नई शराब नीति के तहत खोली जा रही नई दुकानें अगर गैर पुष्टि क्षेत्र में है या मास्टर प्लान 2021 एवं निगम के नियमों का पालन न करती हो या फिर विद्यालय एंव धार्मिक स्थल इत्यादि के बगल में हो तो उसे तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा। इतना ही नहीं भाजपा निगम के प्रशासन के जरिये या फिर जन आंदोलन के जरिये केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध करेगी और उन्हें मजबूर करेगी कि यह दिल्ली के युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है वह बेहद ही शर्मनाक और गलत है।
Facebook Comments