सड़क सुरक्षा आमजन के लिए आवश्यक: डॉ. प्रेम कुमार
Date posted: 21 January 2021
पटना: बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि 2021 में मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य – युवा पीढ़ी के जरिए बदलाव रखा गया है। युवा देश के कर्णधार हैं, जो देश का भविष्य है।सनद रहे कि प्रतिवर्ष लाखों युवा हादसों में बेमौत मारे जाते हैं, इकलौते चिराग अस्त हो जाते हैं, कारवां उजड़ जाती है, माताओं व बहनों का सिंदूर मिट जाता है।
लॉक-डाउन में सड़क हादसों पर लगाम लग गई थी।नववर्ष 2021 के प्रथम सप्ताह में ही लोग सड़क हादसों में मारे जा रहे हैं। यातायात के नियमों का पालन न करने पर ही इन हादसों में निरंतर वृद्धि हो रही है। देश में हर चार मिनट में एक व्यक्ति हादसे का शिकार होता है। प्राय: प्रतिदिन नौजवानों से लेकर बुजुर्ग काल का ग्रास बन रहे हैं।
श्री कुमार ने आज जनमानस से अनुरोध किया कि घर पर आपका कोई इंतज़ार करता है इसलिए सावधानी पूर्वक सड़क का इस्तेमाल करें।
Facebook Comments