सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा: डॉ. प्रेम कुमार

पटना: बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने चिंता जाहिर करते हुए यह बात कही कि जीवन बहुमूल्य है बहुत सारी जाने सड़क दुर्घटना में चली जाती हैं अतः इसे रोकने के लिए जागरूकता के साथ-साथ, बिहार सरकार ने कड़े नियम कानून बनाए हैं इससे जीवन की रक्षा होगी।

विकास की गति का प्रतीक सड़क, जो मौत का कारण बन रही है। हम युवाओं से अपील करते हैं कि आप सड़क पर चलें तो तेज रफ्तार, प्रतिद्वंदिता, कानों में ईयर फोन लगाकर के और फोन पर बात करते हुए ना चले। केंद्र सरकार सड़क सुरक्षा के मामले में जो कुछ कदम उठाए हैं, वह मौतों को कम करेगा। इसमें नीतिगत सुधार ,सुरक्षात्मक प्रणालियों को अपनाया जा रहा है, ताकि 2030 तक भारतीय सड़कों पर जो एक्सीडेंट से मौतें होती है वह ना हो पाए। अभी देश की सड़कों पर वाहनों का इतना दबाव बढ़ गया है और युवाओं में जो तेज रफ्तार और आधुनिकता की ललक है, जिसके कारण बहुत तेजी से दुर्घटनाएं हो रही है।

इसके लिए स्कूलों में सुरक्षा से जुड़े जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्यता में कराई की जा रही है ,छोटे बच्चों और किशोरों को वाहन चलाने पर रोक लगाई जा रही है ,सड़कों पर गति की सीमा लिमिट की जा रही है , इससे और मुख्य रूप से सड़क पर दिए गए संकेत का पालन कड़ाई रूप से करने से जीवन की रक्षा होगी और लोग आसानी से सफर कर पाएंगे।

Facebook Comments