बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम के लिए 2.25 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत
Date posted: 11 September 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 225.00 लाख (रूपये दो करोड़ पच्चीस लाख) रूपये की धनराशि स्वीकृत की हैै। स्वीकृत धनरााशि का व्यय अनुसूचित जाति के लिए विशेष घटक योजना के तहत किया जायेगा। पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु निदेशक, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हंै।
‘‘बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम‘‘ की योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थियों के लिए कुक्कुट पालन व्यवसाय अपनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा एक इकाई में लाभार्थी को 50 चूजों की आपूर्ति की जाती है। जिसके अन्तर्गत 3000 रूपये का पैकेज व्यय निर्धारित है जो पूर्णयता अनुदान है। पैकेज में 50 चूजों के अतिरिक्त कुक्कुट आहार औषधि, छप्पर आदि की भी व्यवस्था सम्मिलित है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रांे में स्वरोजगार सृजन का महत्वपूर्ण माध्यम है।
Facebook Comments