जिलों के खराब 1101 सरकारी नलकूपों के पुनर्निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये जारी
Date posted: 21 August 2020
लखनऊ: सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 1101 खराब राजकीय नलकूपों के पुनर्निर्माण की परियोजना जो नाबार्ड द्वारा घोषित है के लिए दूसरे तिमाही हेतु 20 करोड़ रुपये की साख सीमा/व्यय करने की अनुमति प्रदान की गई है।
संयुक्त सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन मोहम्मद शाहिद की ओर से 18 अगस्त, 2020 को शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। असफल 1101 राजकीय नलकूप प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित किये गये थे। मौजूदा समय में ये खराब पड़े हुए हैं। इनके पुनर्निर्माण से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।
Facebook Comments