RSS 43 शहरों में चला रहा कोविड सेवा केंद्र, इंदौर बना उदाहरण: सुनील आंबेकर

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) ने कोरोना महामारी के दौर में जनसेवा का अभियान तेज किया है। देश भर के 43 शहरों में संघ से जुड़े स्वयंसेवक कोविड सेवा केंद्र चला रहे हैं, वहीं 219 स्थानों पर जिला प्रशासन और अस्पतालों के सहयोग में स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने दी है।

सुनील आंबेकर ने गुरुवार को पत्रकारों से ऑनलाइन वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना की महामारी के बीच आरएसएस 12 तरह के सेवा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज की संवेदना व सक्रियता अद्भुत है। अपनी जान जोखिम में डालकर संकट की स्थिति में कार्य कर रहे हैं। परिस्थिति भले ही विकट हो, भारत में समाज की शक्ति भी विशाल है।

Facebook Comments