जातिगत भेद मिटाकर समृद्ध और सशक्त भारत बनाने का अभियान तेज करेगा आरएसएस
Date posted: 7 January 2021

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वैभवशाली भारत बनाने की दिशा में देश भर के स्वयंसेवकों से कार्य करने की अपील की है। ‘समृद्ध भारत, सशक्त भारत और वैभवशाली भारत’ निर्माण की दिशा में कार्य के लिए, गुजरात के अहमदाबाद में हुई अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ से जुड़े तीन दर्जन प्रमुख संगठनों ने संकल्प लिया है।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की अध्यक्षता में 5 से 7 जनवरी तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में आत्मनिर्भर भारत अभियान, अर्थव्यवस्था, राम मंदिर, नई शिक्षा नीति, सामाजिक समरसता सहित देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी सहयोगी संगठनों के बीच समन्वय बनाने के लिए हर वर्ष संघ अखिल भारतीय समन्वय बैठक करता है। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भाग लिया।
Facebook Comments