आरएसएस कार्यकर्ताओं ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, जांच शुरु
Date posted: 21 February 2022
नोएडा: आरएसएस कार्यकर्ताओं ने रविवार को सेक्टर 66 मामूरा स्थित एक घर में कुछ लोगों पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए थाना फेस 3 पुलिस से शिकायत की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को थाने ले गई। शुरुआती जांच में धर्मांतरण जैसी कोई बात सही नहीं निकली। हालांकि एडीसीपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
आरएसएस के नगर धर्म जागरण संयोजक मयंक कुमार व कृष्णा मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी ने रविवार सुबह दस बजे पुलिस को शिकायत दी कि मामूरा गांव स्थित गली नंबर पांच में एक मकान में धर्मांतरण की पाठशाला चल रही है। दोनों का आरोप है कि यह प्रक्रिया पिछले छह महीनों से चल रही है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से औरंगाबाद बिहार निवासी महेंद्र समेत कई लोगों से पूछताछ की। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। पुलिस पूछताछ के दौरान घर में मौजूद लोगों ने बताया कि वह हिंदू धर्म को मानने वाले हैं। हर रविवार को मानसिक सुकून के लिए प्रार्थना में हिस्सा लेते हैं। किसी ने उन्हें जबरदस्ती प्रार्थना में शामिल होने के लिए नहीं कहा है। आरएसएस सहित अन्य संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता ने थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग की है। एडीसीपी इलामारन ने बताया कि प्राथमिक जांच में धर्मांतरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।
Facebook Comments