जम्मू कश्मीर में पिछले दस वर्षों में घुसपैठ करने वालों की आई आरटीआई से जानकारी

नोएडा:  देश में घुसपैठ कर  आतंकवादी घटनाओ की कोशिश करने वालों  पर देश ने लगातार प्रहार किये हैं , पिछले दस  वर्षों में जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान से आने वाले 447 आतंकवादियों को देश के रणबांकुरे सैनिकों ने मौत के घाट उतारा है।  ग्रह मंत्रालय में नॉएडा के समाजसेवी एवं अधिवक्ता रंजन तोमर द्वारा लगाई गई एक आरटीआई से यह बेहद चौंकाने वाला  खुलासा हुआ है।

जनसूचना अधिकारी सुलेखा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सन 2010  में जहाँ 114 आतंकवादी मारे गए वहीँ 2011 में यह संख्या 35 रही , 2012 में 13 जबकि 2013 में 38 आतंकवादियों का खात्मा किया गया।  इसी तरह 2014 में 52 आतंकवादी मारे गए जबकि 2016 में 35 , वहीँ 2017 59 आतंकवादियों को मारा गया और 2018 में 32  , 2019 में यह संख्या महज़ 4 ही रही जबकि 2020 में 19 आतंवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसते हुए ख़त्म कर दिया गया , कुल मिलकर पिछले दस वर्षों में 447 ऐसे आतंकवादियों को जवानों द्वारा मार दिया गया।
इस खुलासे से यह जानकारी प्राप्त होती है के कैसे अपनी जान पर खेल कर हमारे सैनिक हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं , इससे यह भी पता चलता है के पडोसी देश पाकिस्तान चाहे कितना भी भोला बने लेकिन वह लगातार देश में घुसपैठ कर देश को नुक्सान करने की साज़िश कर रहा है , जिसके कारण घुसपैठ लगातार जारी है लेकिन वह नहीं जानता है के कश्मीर देश का अभिन्न अंग है और हम वहां पाकिस्तान की हर चाल का जवाब देने में पूर्ण रुप से सक्षम हैं।

Facebook Comments