कोरोनाकाल में लोगों की मदद कर रहा रूद्रांश फाउण्डेशन

पटना:  कोरोना के बढ़ते मामले और उसका व्यापक स्तर पे फैलना ये साफ बताता है की इसकी तीसरी लहर के चपेट में हम आ चुके है। इस मुश्किल वक्त में  सरकार, समाज को एक साथ काम करना बेहद जरूरी है। इसी क्रम में रुद्रांश फाउंडेशन के सारे सदस्य हर रोज तकरीबन दो सौ लोगो को प्रतिदिन भोजन मुहैया करा रहे है।लॉक डाउन में पूरी टीम को एक साथ रख काम करना आसान नहीं था।  इस फाउंडेशन के मुख्य सदस्य दिव्यांश की माने तो ये लोग पिछले साल भी कोरोना काल में लॉक डाउन लग जाने के कारण कई लोगो को इस तरह मदद पहुंचाई थी।

लॉक डाउन में पूरी टीम को एक साथ रख काम करना आसान नहीं था। इसी टीम के एक और सदस्य अभिनव पाण्डेय ने कहा की अब हम गांवों के स्तर पे भी मदद पहुंचाने के प्रयास में है। अभी तक गांवों से शहर की ओर इलाज के लिए आए लोगो को आॅक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और यथा संभव आॅक्सीजन सिलेंडर देने का प्रयास कर रहे थे। इनके दिन की शुरूआत खाना बनाने,उसको सही तरीके से पैकिंग से लेकर उन जगहों तक पहुंचाने में लगती है। इसी टीम के कुछ सदस्य जैसे अंशु कुमार , सौरव कुमार , विराज आनंद, शिवानी स्वराज, अभिनव शर्मा, अमरेन्द्र दुबे, उत्कर्ष कश्यप जो  खुद प्राइवेट कम्पनी में काम करते है उसके बावजूद भी इन सारे काम में तत्परता से जुटे रहते है। कम संसाधन के बावजूद ये लोग हर संभव मदद देने के प्रयास में लगे हुए है।

दिव्यांश ने बताया कि बेली रोड में सगुना मोड़ से लेके राजा बाजार, शेखपुरा मोड़ तक ये लोग खाना पहुंचाते है।साथ ही साथ इनका ये भी कहना है की अगर कोई भी व्यक्ति इनके इस कार्य में किसी भी तरह जुड़ना चाहे तो इनसे इस नंबर (9852000222- दिव्यांश )पे वहट्सप्प पर संपर्क कर सकता है।  दिहाड़ी मजदूर और उनके परिवारों तक इनकी टीम हर रोज स्वच्छ भोजन और बाकी कुछ जरूरी चीजें जैसे साबुन, सेनेटाइजर इत्यादि पहुंचाते है। पटना के कई इलाकों में ये लोग जाकर जरूरतमंदों को खाना पहुंचाते है। इस मुश्किल समय में रुद्रांश फाउंडेशन का ये कार्य सराहनीय है।

Facebook Comments