ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ई-बुक का विमोचन
Date posted: 9 September 2020

लखनऊ: ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ ने आज फिरोजाबाद (महानगर) एवं बस्ती जिले में कोरोना महामारी के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों पर आधारित ई-बुक का विमोचन किया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा रही है।
श्री सिंह ने आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने एवं आम जनता की मद्द के लिए तत्पर रहने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित भी किया।
Facebook Comments