आरडब्ल्यूए अट्टा ने खरीदी सैनिटाइज मशीन
Date posted: 1 August 2020

नोएडा: नोएडा शहर में लगातार कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। इसके मद्देनजर गांव को सैनिटाइजेशन कराने के लिए आरडब्ल्यूए अट्टा ने 2 सैनिटाइज मशीनें खरीदी है। गांव में सैनिटाइजेशन के कार्य की शुरुआत की गई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के खतरे को देखते हुए गांव में प्रत्येक सप्ताह में बुधवार के दिन सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जाएगा।
आरडब्लूए महासचिव नीरज अवाना ने बताया गांव में लगभग सभी गली और सभी के घर के बाहर के गेटों को सैनिटाइज किया जाएगा।
इस मौके पर जगत सिंह अवाना,गौरव अवाना,नितिन अवाना,लेख राम अवाना सौरभ अवाना आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments