आरडब्लूए अट्टा ने स्वच्छता को लेकर की बैठक 

नोएडा: आज आरडब्लूए अट्टा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की स्वच्छता को लेकर गंभीर चर्चा हुई। उसके बाद बैठक में सर्व सहमति से स्वच्छता टीम का गठन किया गया जिसमें सागर अवाना को गांव की स्वच्छता टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया।

गांवों में कैसे औेर बेहतर साफ सफाई की जा सकती है इस पर सभी लोगों ने अपने विचार रखें। आरडब्लूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने बताया गांव को नोएडा प्राधिकरण द्वारा  किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
 गांव में अतिरिक्त साफ सफाई के लिए नए रिक्शा चलाने का निर्णय लिया गया।
गांव में लगी डोर टू डोर कूड़े की सर्विस अपना काम सही से नहीं कर रही है इसे लेकर नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर
शिकायत की जाएगी। सुलभ शौचालय की स्थिति में सुधार की जरूरत है उसके लिए प्राधिकरण को शिकायती पत्र लिखा गया। आरडब्लूए महासचिव नीरज अवाना ने सभी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर नैपाल अवाना,जगत सिंह अवाना, तीरथ अवाना, अमन चौधरी, सागर अवाना, नितिन अवाना,गोेैरव अवाना, विकास अवाना, संजय अवाना, किशोर अवाना, श्याम अवाना,राम सिंह अवाना, जोगिंदर भाटी ,हरेंद्र अवाना,अंकित अवाना,विशाल अवाना, रणवीर अवाना, हर्ष अवाना आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments