मुख्य महाप्रबंधक से मिले आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी
Date posted: 14 August 2021
नोएडा: आरडब्लूए अट्टा के पदाधिकारियों ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गांव की प्रमुख समस्याओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर मुलाकात की।
अट्टा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी को गांव की समस्याओं से संबंधित 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा उसके बाद बिंदुवार चर्चा कर सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना जिसमें प्रमुख मांगों में गांव के नजदीक वीडीएस योजना लाई जाए, सभी मकानों को नंबरिंग से पहचान दिलाई जाए,घरों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए,गली नंबर 2 और 3 के बीच सीवर लाइन डाली जाए, समुदायिक भवन को बहुमंजिला बनाया जाए,पीने के पानी की नई पाइप लाइन डाली जाए,मंदिर के पास बड़ी स्ट्रीट लाइट लगाई जाए, गैस पाइपलाइन डाली जाए, अट्टा मार्केट स्थित नाले का निर्माण कराया जाए और उसे कवर करा जाए, सहित आदि मांगे रखी। जिस पर से मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
इस मौके पर आरडब्लूए महासचिव नीरज अवाना उपाध्यक्ष राम सिंहअवाना,बालेश्वर अवाना,सचिव सागर अवाना,विरेंद्र अवाना आदि आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे।
Facebook Comments