विधायक से मिले आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी
Date posted: 13 October 2020
नोएडा: आरडब्लूए अट्टा के पदाधिकारियों ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गांव की बरसों पुरानी समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह के कैंप कार्यालय पर मुलाकात की। अट्टा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने विधायक पंकज सिंह को गांव की समस्याओं से संबंधित 22 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें प्रमुख मांगों में गांव वासियों के लिए आसपास के एरिया में गाड़ी की पार्किंग की सुविधा मुहैया की जाए |
गांव में साफ सफाई के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए गांव के मुख्य रास्तों पर गांव के नाम की सूचना पट्टी लगाई जाए गांव के सभी मकानों की नंबरिंग कर पहचान दिलाई जाए गांव में स्ट्रीट डॉग से छुटकारा दिलाया जाए गांव की सीवर लाइनों और साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए गांव में विधवा और वृद्ध एवं विकलांगों की पेंशन चालू कराई जाए गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त बढ़ाई जाए गांव के सभी धार्मिक स्थलों के मुख्य गेट पर नाम के सूचना पट्ट लगाया जाए अट्टा मार्केट की स्थित नाले को कवर कराया जाए गांव में स्थित बारात घर को बहुमंजिला बनाया जाए सहित आदि मांगे रखी।
जिस पर से क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, संजय बाली, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश कश्यप, आरडब्लूए महासचिव नीरज अवाना, मनोज चौधरी, बालेश्वर अवाना, सचिव सागर अवाना, कोषाध्यक्ष विकास अवाना ,विरेंद्र अवाना आदि आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे।
Facebook Comments