सपा नोएडा से विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी के समर्थन में आरडब्ल्यूए

नाेएडा: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीपक विग की टीम के नेतृत्व में सपा नोएडा से विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने सेक्टर 11, 11, 12 धवलगिरी और सेक्टर 56 आरडब्ल्यू के साथ बैठक की। आरडब्ल्यूए की ओर से समर्थन देने की बात कही गई।  कहा किस सेक्टर में कई समस्याएं हैं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी आरडब्ल्यूए के अधिकारियों की बात तक नहीं सुनते जनप्रतिनिधि सिर्फ हवा हवाई दावे करते हैं पार्कों की हालत दयनीय है।

सड़कें टूटी फूटी पड़ी है। यहां के जनप्रतिनिधियों से इनका लेना देना कुछ नहीं है। सपा सरकार बनने पर आरडब्ल्यूए की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेक्टरों में स्वच्छ पेयजल की समस्या है। इसे प्रमुखता से उठाया जाएगा। सभी घरों तक गंगा जल की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। स्कूलों जो प्रतिवर्ष फीस बढ़ा देते हैं। इसके खिलाफ रेगूलेटरी बॉडी बनाई जाएगी। ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत गरीबों के एडमिशन कराएं जाएंगे।शहर में अपराध बढ़ गया है। सभी को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी।

अपराध को कम करने के लिए उपाय बुलाएं जाएंगे। सपा सरकार बनने पर भाजपा सरकार में किए गए सभी विकास कार्यों की जांच की जाएगी। जिससे अधिकारियों और नेताओं का गठजोड़ सामने आ सके। वर्तमान सरकार भेदभाव कर रही है। शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों में विकास का काम अधूरा है। सपा सरकार बनने पर सभी अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा। जनता अब भाजपा नेताओं के झूठे वादों से थक चुकी है। भाजपा ने विकास के बजाए लोगों को बांटने का काम किया है।

Facebook Comments