यूपी के सभी सरकारी चिकित्सालयों में पोलियो तथा मिजिल्स के वैक्सीन उपलब्ध

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,30,464 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 66,31,318 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटों में कोरोना के संक्रमित 5,649 नये मामले आये है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 62,144 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 32,724 लोग हैं। जोकि कुल का 52.65 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक 2,05,731 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है, जो कि कुल का 75.76 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में भुगतान के आधार पर 2,912 लोग अपना ईलाज करा रहे है तथा सेमी पेड (एल-1 प्लस) में 251 का ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ट्रुनेट, आर0टी0पी0सी0आर0, एंटीजन व रैपिड एन्टीजेंन्ट टेस्ट के माध्यम से कोरोना संक्रमितों के टेस्ट किये जा रहे है जिसमें 01 से 06 सितम्बर, 2020 के मध्य रेपिड टेस्ट के पाॅजटिविटी रेट 3.7 प्रतिशत है, ट्रुनेट से की जा रही जांच का पाॅजटिविटी रेट 15.4 प्रतिशत है, आर0टी0पी0सी0आर0 से की जा रही जांच का पाॅजटिविटी रेट 5.4 प्रतिशत है उन्हें कहा कि इस प्रकार 01 सितम्बर से 06 सितम्बर के मध्य की गयी जांच का कुल पाॅजटिविटी प्रतिशत 4.5 प्रतिशत है।

श्री प्रसाद ने बताया कि बच्चों में दो प्रकार की टीकाकरण की वैक्सीन आ गयी है। रोटा वायरस वैक्सीन एवं न्यूमोंकोकल वैक्सीन प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सालयों में बच्चों के टीकाकरण के लिए इस वर्ष निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डायरिया के लिए बच्चों को रोटा वायरस की वैक्सीन जन्म के 06वें, 10वें एवं 14वें सप्ताह में अवश्य लगवायें। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से निमोनिया के लिए बच्चों को न्यूमोंकोकल वैक्सीन लगायी जाती है। सरकारी अस्पतालों में बच्चों के टीकारण हेतु पोलियो तथा चेचक के वैक्सीन भी उपलब्ध है। यह भी जन्म के 06वें, 10वें एवं 14वें सप्ताह में लगायी जाती है। उन्होंनें बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करके डाॅक्टरों की चिकित्सीय परामर्श अवश्य ले। उन्होंने कहा कि बच्चें, बुजर्ग एवं गर्भवती महिलाएं घर से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी होे तथा जहां भी सार्वजनिक स्थानों पर जाएं, तो वहां मुॅह, नाक को ढककर रखे, और दो गज की दूरी अवश्य बनायें रखे।

Facebook Comments