समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण ने मनायी महर्षि वाल्मीकि की जयंती
Date posted: 21 October 2021

नोएडा: समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण द्वारा सेक्टर 12 स्थित कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव एवं जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे ने सपा नेताओं के साथ महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आराधना की।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि हम सभी को महर्षि वाल्मीकि से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में समानता और समरसता का संदेश दिया। वाल्मीकि जी रामायण की रचना के लिए जाने जाते हैं।
इस अवसर पर प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि अपनी तप साधना में लीन होने पर दीमकों ने उनके शरीर पर अपना घर बना लिया इसलिए उन्हें वाल्मीकि के नाम से जाना जाता है। अपनी विद्वता से उन्होंने संसार के लोगों का मार्ग दर्शन किया और उन्हें जीवन कैसे जीना चाहिए उसकी शिक्षा दी।
इस अवसर पर बबलू चौहान, देवेंद्र गुर्जर, मोहम्मद तस्लीम, सविता गुलाटी, टीटू यादव, सतवीर गौतम , प्रिंस यादव, सुधीर, मुकेश बाल्मीकि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments