समाजवादी पार्टी ने किसानों की मांगों का किया समर्थन
Date posted: 1 September 2021
नोएडा: भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 1 सितंबर से नोएडा प्राधिकरण पर होने जा रहे प्रदर्शन का समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह समर्थन करने का ऐलान किया है , वरिष्ठ सपा नेता व निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है , किसानो की हक के लिए अगर उन्हें जेल जाना पड़े या लाठियां खानी पड़े तो उससे भी समाजवादी पार्टी पीछे हटने वाले में से नहीं है, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी लगातार उनकी मांगों को नजरअंदाज करते आ रहे हैं।
किसान अपनी मांगों को लेकर 1 सितंबर से प्राधिकरण पर प्रदर्शन करेंगे, जिसमें हजारों किसान के साथ साथ समाजवादी पार्टी भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेगी । किसानों की पहली मांग के मुताबिक एक भाई को 5 प्रतिशत प्लॉट दिया जा रहा है और दूसरे भाई को 10 प्रतिशत प्लॉट दिया जा रहा है। दोनों एक ही पिता के बेटे हैं। किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट और 64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा देने की बात कही गई थी, जो अभी भी अधूरी है। गांव में नक्शा नीति कामयाब नहीं है। सेक्टरों के लोगों और गांव के लोगों के रहन सहन में काफी फर्क होता है। गांव के लोग भैंस, जानवर रखते हैं, जो सेक्टरों में नहीं होता है। नोएडा प्राधिकरण ने जबरदस्ती गांव पर भी नक्शा नीति लागू की, जिसको प्राधिकरण को वापस लेना चाहिए। किसानों की मांग की जहां पर किसानों को 5 प्रतिशत प्लॉट दिए गए, वहां पर किसानों को कामर्शियल गतिविधियों को भी जारी रखने की इजाजत दी जाए, जिससे वे अपने लिए रोजगार की व्यवस्था कर सकें।
नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की खेती की जमीन तो खत्म कर दिया है। किसानों की जमीन को अधिग्रहीत करके उन्हें बेरोजगार कर दिया गया। प्रतिशत प्लॉट में वे कॉमर्शियल गतिविधियां खोलना चाहते हैं, जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। 1976 से 1997 के किसानों को 297 के रेट से मुआवजा मिलना चाहिए, तथा किसानों की आबादी वाले क्षेत्र में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अनावश्यक तोड़फोड़ बंद होना चाहिए।
Facebook Comments