यूपी में कोरोना के अब तक 37,86,633 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये: अमित मोहन
Date posted: 16 August 2020
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 90,914 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 37 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 37,86,633 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 4,454 नये मामले आये है। प्रदेश में 51,537 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 24,686 मरीज होम आइसोलेशन, 1,682 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 255 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 51,658 लोग होम आइसोलेशन में भेजे गये है जिसमें से 26,972 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूरी करते हुए पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 1,00,432 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों के उपचारित होने का प्रतिशत 65.03 है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2770 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2640 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 130 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,51,583 सर्विलांस टीम द्वारा 1,75,44,890 घरों के 8,82,78,320 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है।
Facebook Comments