चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संजीव चौरसिया को मिला जनता का भरपूर समर्थन
Date posted: 1 November 2020
दीघा: विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को दीघा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पाटलिपुत्रा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी उनके साथ रहे। रामकृपाल यादव ने दीघा विधानसभा के लोगों से संजीव चौरसिया को फिर जीत दिलाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान रामकृपाल यादव ने लोगों से कहा कि संजीव चौरसिया ने दीघा विधानसभा में विकास के कई ऐसे कार्य किये हैं जो आने वाले दिनों में एक मानक साबित होगा। उन्होंने कहा कि संजीव चौरसिया की फिर से जीतने पर ही विकास का रथ आगे बढ़ेगा इस बात की गांरटी है। क्योंकि लोगों ने संजीव चौरसिया को जांच-परख लिया है।
और दीघा विधानसभा के दौरे के दौरान यह बात स्पष्ट रूप से झलक भी रही है कि लोग जांचे-परखे को ही फिर चुनेंगे। यहां लोग किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। इस दौरान संजीव चौरसिया के समर्थकों ने जुलूस भी निकाला जो
बेली रोड के पिलर नंबर 32 से शुरू होकर मौर्य पथ पारस गार्डन रामनगरी रोड, आशियाना दीघा रोड, घुड़दौड़ रोड, पोल्सन रोड, अशोक राज पथ, कुर्जी होते हुए गंगा टावर, महंथ स्कूल, नेहरू नगर मेन रोड, पाटलिपुत्रा गोलंबर, एएन कॉलेज, पानी टंकी, फोर लेन, इंद्रपुरी रोड नंबर 2, लोहा गेट, राजीव नगर, एजी कॉलोनी, नब्बे फीट, अलखनंदा, लालबाबू मार्केट, आदर्श कॉलोनी, डॉ बी भट्टाचार्या रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, पूर्वी पटेल नगर, गांधी मूर्ति, डीएवी स्टेडियम, न्यू पुनाइचक, गोविंद बंसल रोड, रामधन स्कूल, पुनाइचक चौराहा, सचिवालय चौराहा, हड़ताली मोड़, गर्दनीबाग रोड नंबर 1 से साधनापुरी, शिवपुरी चौक, बेउर मोड़ पुलिस कॉलोनी होते हुए चितकोहरा पुल, एयरपोर्ट, शेखपुरा मोड़ होते हुए राजाबाजर, आशियाना मोड़ पर आकर समाप्त हो गया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह पर लोगों का संजीव चौरसिया को अपार समर्थन मिला।
Facebook Comments