संजीव मिश्रा ने तार किशोर प्रसाद को श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर दी बधाई
Date posted: 17 November 2020

पटना: बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को आज उनके बेली रोड स्थित आवास पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता तथा वर्तमान में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं दीं।
उप-मुख्यमंत्री प्रसाद ने गीता भेंट करने पर अपार खुशी जताते हुए कहा कि एनडीए सरकार गीता में दिए गए संदेश को अंगीकार करेगी। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि एनडीए सरकार में कार्यकर्ताओ को सरकारी स्तर पर समायोजन किया जायेगा। बधाई देने वालों में भाजपा के प्रदेश नेता विपिन भारती मुख्य रूप से शामिल थे।
Facebook Comments