संकल्प रैली में उमड़ेगा जनसैलाब, होंगे पिछले सारे कीर्तिमान ध्वस्त : राजीव रंजन
Date posted: 2 March 2019
पटना, मार्च 2, 2019: संकल्प रैली को ले बिहार में उत्साह कायम होने की बात बताते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ 1947 में आजादी मिलने के बाद आज तक बिहार में किसी प्रधानमन्त्री के आगमन को लेकर आम जनता में इतनी उत्सुकता और उत्साह पहले कभी नही दिखा था जितना आज आयोजित होने वाली संकल्प रैली में देख कर लग रहा है. रैली के लिए पटना आए लोगों को देख कर ऐसा लग रहा है मानो पूरा बिहार अपने प्रधानमन्त्री के स्वागत में एक साथ उठा खड़ा हुआ है. जहां अन्य पार्टियों को आज अपने आयोजनों के लिए लोग ढूंढे नही मिल रहे वहीँ संकल्प रैली में बिहार के कोने कोने से आम लोग अपना आने जाने और रहने वगैरह का पूरा इंतजाम खुद से कर के आ रहे हैं, यहाँ तक कि कई लोग तो अपना खाना तक खुद से लेकर आ रहे हैं. आज की राजनीति में आजकल ऐसा बिरले ही होता है कि आम जनता रैली में इस कदर खुद से भागीदारी ले रही हो. लोगों के इस जोश के आगे ऐतिहासिक गाँधी मैदान भी छोटा पड़ जाने जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन लोगों की संख्या देख कर एक बात तय हो चुकी है कि रैलियों के मामले में कल बिहार में पिछले सारे कीर्तिमान ध्वस्त हो जायेंगे.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ लोगों का अपने प्रधानमन्त्री के प्रति ऐसा स्नेह, प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए अथक परिश्रम का नतीजा है. मोदी जी भारतवर्ष के ऐसे पहले प्रधानमन्त्री होंगे जिसने अपने पूरे कार्यकाल में एक दिन की भी छुट्टी नही ली हो. विपक्षियों द्वारा फैलाए जा रहे तमाम दुष्प्रचार के बावजूद बिहार की जनता इस बात को भलीभांति समझती है. प्रधानमन्त्री जी प्रति बिहार वासियों का यही अनुराग और विश्वास कल की रैली के लिए दिख रहा है.
Facebook Comments