दीघा विधानसभा में दो जगहों पर हुआ सप्तऋषि सम्मेलन का आयोजन

पटना: दीघा विधानसभा में मंगलवार को गर्दनीबाग और शास्त्रीनगर मंडल में सप्तऋ़षि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गर्दनीबाग मंडल का कार्यक्रम अल्कापुरी रोड नंबर 14 के सुंदर वाटिका उत्सव हॉल में किया गया। जबकि शास्त्रीनगर मंडल का आयोजन शास्त्रीनगर न्यू दुर्गा मैरेज हाल में हुआ। अल्कापुरी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ​कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी शामिल हुए।
डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ हैं। पार्टी कार्यकर्ता दीघा विधानसभा में हुए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराएं। वहीं प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए को जनता का अपार समर्थन मिलेगा। बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बननी तय है।

वहीं शास्त्रीनगर में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीश कुमार एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री भीम साहू ने कहा कि सप्तऋ़षियों से मेरा आग्रह है कि वो घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखें। जबकि दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के हर कार्य हुए हैं। चाहे वह सड़क बनाने का कार्य हो, स्लम बस्तियों में शौचालय बनाने का कार्य हो, सुचारू बिजली की व्यवस्था हो या चापाकल लगाने आदि कार्य किये गये हैं।

Facebook Comments