ग्रेटर नोएडा में स्विमिंग पूल बना सेक्टर डेल्टा टू का पार्क और गलियां

ग्रेटर नोएडा: बारिश से ग्रेटर नोएडा में जगह जगह पानी भर गया है पर फिर प्राधिकरण हाथ पर हाथ धरे बैठी है।इसी विषय पर बात करते हुये सेक्टर डेल्टा टू के आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में जगह जगह बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।एल ब्लॉक ,जे ब्लाक,आई ब्लॉक सेक्टर के सभी ब्लॉकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सीवर और ड्रेन ओवरफ्लो हो रहे हैं जिससे सेक्टर वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

अभी कुछ महीनों पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आई ब्लॉक पार्क में जिम लगाई गई थी जिसको फॉर्मेलिटी के तौर पर लगा दिया गया उसका प्रॉपर तरीके से ना तो फाउंडेशन बनाया गया ना ही उसका स्ट्रक्चर मजबूत तरीके से खड़ा किया गया।जिससे कुछ महीनों में ही जिनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है जो पैसा लगा वह बर्बाद हो रहा है।लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।बार-बार शिकायत करने के बाद भी ढाक के तीन पात कहावत सत्य सी प्रतीत होती है।संबंधित अधिकारियों से निवेदन है या तो इन सभी समस्याओं पर कार्य करें अन्यथा सेक्टर वासी प्राधिकरण का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे।

Facebook Comments