ग्रेटर नोएडा का सेक्टर डेल्टा टू ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वजह से हुआ जलमग्न
Date posted: 14 September 2021

ग्रेटर नोएडा: आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू में बारिश की वजह से ड्रेन सिस्टम बिल्कुल फेल हो गया है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का संबंधित विभाग बिल्कुल फेल हो चुका है पानी निकलने की कोई व्यवस्था सेक्टर में नहीं की जा रही है फॉर्मेलिटी की जाती है उसके अलावा कुछ नहीं है पूरे सेक्टर में 6 ब्लॉक है 6 ब्लॉक की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है पैदल निकलने तक के लिए रास्ता नहीं है सेक्टर वासियों के लिए इसी के साथ-साथ एनपीसीएल जो लगातार भारी बिल सेक्टर वासियों से लड़ाई कर रहा है |
लेकिन उसके हिसाब से सर्विस नहीं दे पा रहा है आए दिन भारी कटौती एनपीसीएल के द्वारा की जा रही है सेक्टरों में दो-दो तीन-तीन घंटे की कटौती लगातार इनके द्वारा हो रही है आए दिन कहीं ना कहीं शॉर्ट फॉल्ट होते रहते हैं जिसके कारण सेक्टर वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है दो से तीन 3 घंटे तक की कटौती लगातार एक समय में की जा रही है
Facebook Comments