CM योगी ने किया गोरखपुर में 300 बेड के कोविड अस्पताल का लोकार्पण
Date posted: 7 September 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने आज गोरखपुर बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर में 300 शैय्यायुक्त एल-3 कोविड चिकित्सालय, बी0एस0एल0-3 लैब, 100 बेड पी0जी0 हाॅस्टल तथा गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय-सीमा के अन्दर पूर्वान्चल वासियों के लिए मेडिकल काॅलेज के बाल चिकित्सा संस्थान में इस कोविड अस्पताल का निर्माण किया गया है। साथ ही, प्रदेश का पहला बाॅयोसेफ्टी लेवल-3 लैब का भी शुभारम्भ किया।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस पूरे परिक्षेत्र में लेवल-3 का बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में 200 बेड का अस्पताल था। 300 अतिरिक्त बेड के अस्पताल की स्थापना से बेडों की संख्या बढ़ाकर 500 हो गयी है। इस कोविड अस्पतालों में 100 आई0सी0यू0 बेड्स ताकि 200 आइसोलेशन बेड्स है। इस अस्पताल में 72 वेन्टीलेटर, 50 एच0एफ0एन0सी0 ताकि 200 इन्फ्यूजन पम्प सहित मोबाइल डिजीटल एक्स-रे मशीन, पोर्टेबल अल्ट्रासाउण्ड मशीन सहित माॅनीटर, पल्स आॅक्सीमीटर आदि उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 300 बेड के चिकित्सालय का निर्माण हो जाने से गोरखपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 किसी एक विभाग की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की लड़ाई है। इसमें आमजन के साथ-साथ सभी को एकजुट होकर लड़ना है और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करनी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के पहले बी0एस0एल0-3 लैब का उद्घाटन हो जाने से जांच की क्षमता में वृद्धि होगी। कोरोना संक्रमण जांच की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के कार्याें में तेजी लायी जाए। प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। जिसका परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव दर तथा मृत्यु दर कम है तथा रिकवरी रेट बेहतर है।
श्री अवस्थी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 2,18,833 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 1,46,24,907 वाहनांे की सघन चेकिंग में 70,990 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 75,60,42,274 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,35,197 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1225 लोगों के खिलाफ 908 एफआईआर दर्ज करते हुए 436 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के अन्तर्गत अब तक 2466 मामलों में संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 89 एफआईआर दर्ज करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के कन्टेनमेंट जोन में 89,57,436 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोनो पाॅजिटिव लोगों की संख्या 47,288 तथा इन्टीट्यूशल क्वारंटीन किये गये लोगों की संख्या 33,936 है। प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 83,28,684 के सापेक्ष 18,194 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ/मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के सम्बंध में राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाइन नं0-1070 पर प्राप्त 1,20,033 काॅल्स में से 1,19,610 का निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार कल 6097 बसों के माध्यम से 7,88,000 लोगों ने यात्रा की।
Facebook Comments