भाजपा की जीत देखकर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट: प्रधानमंत्री मोदी
Date posted: 10 April 2021

सिलीगुड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है। उन्होंने कहा, कूचबिहार में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ये गोलीबारी केंद्रीय बलों ने की।
कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है।
पीएम मोदी ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा, अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं। लेकिन मैं दीदी, TMC, उनके गुंडों को साफ-साफ कह देना चाहता हूं। दीदी और TMC की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी। मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
Facebook Comments